
भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आज किशनगढ़ मोड़, मनोहरपुर पर भारत रत्न व देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री अलाउद्दीन खां के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डॉ. कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके वैज्ञानिक, सामाजिक व राष्ट्रनिर्माण के योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता राकेश हलकारा, कैलाश गुर्जर, महेश जड़वाल, मंगल सैनी, रामस्वरूप बेनीवाल, ताराचंद बेनीवाल, कैलाश धोबी, रवि मीणा, लाला पारीक, पप्पू कुम्हार सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभाओं में वक्ताओं ने डॉ. कलाम के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लिया और युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील की। श्रद्धांजलि सभा शांतिपूर्ण और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुई।