
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर नगर कै प्रबुद्ध जनों द्वारा आसपास साहित्य संस्थान के संयोजक स्व श्री बाबू हसमुख को एक सभा आयोजित कर श्रद्धांजली दी गई इस अवसर पर उनके द्वारा किए गए साहित्य एवं सामाजिक कार्यों को याद किया गया। दो मिनट के मौन बाद वक्ताओं ने बाबू हसमुख के जीवन और साहित्य पर विचार रखे ।
समाजसेवी और पार्षद रामेश्वर बुनकर ने उन्हे दलित चेतना का अग्रदूत बताया वही पूरण बुनकर ने उन्हें सहकारिता के लिए काम करने के लिए याद किया अजीज लोहानी ने उन्हे मजबूत कांग्रेस जन और समाजसेवी बताया वही कवि कमल मनोहर ने उन्हे अपना अभिभावक व साहित्य के क्षेत्र का भीष्म कहा आसपास साहित्य संस्थान के द्वारा उन्होंने मनोहरपुर में कई कविसम्मेलन आयोजित किए अब उनके उत्तराधिकारी के रूप में उनकी बिटिया कंचन वर्मा साहित्य सृजन कर रही है। इस अवसर पर उनकी हाल में आई कृति नजरबाग भेंट की गई।