
एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे – तिगाला
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। 79 वां स्वतंत्रता दिवस दिनांक 15 अगस्त 2025 को सुबह 11 बजे ई रिक्शा यूनियन मनोहरपुर द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई तिरंगा रैली मनोहरपुर टोल प्लाजा से रवाना होकर बस स्टैंड से सीधे सैयद लाल खा बाबा मार्केट होते हुए गांधी चौक पहुंची गांधी चौक से आड्डा बाजार लंबा बाजार बावन देव जी का मोहल्ला होते हुए गांधी चौक में आई और फिर गांधी चौक से मेड वालों का मोहल्ला लोहार का खुर्रा तोपची वाड़ा अंबेडकर नगर होते हुए वापस बस स्टैंड पुलिया के नीचे पहुंच कर रैली का समापन किया।
ई रिक्शा चालक अनवर हुसैन तिगाला ने कहा कि एक सशक्त और समृद्ध राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान दे। ई रिक्शा रैली में भाग लेने वाले रिक्शा चालक अनवर हुसैन तिगाला,गुलशन बृजवाल,आसिफ शाह, गजानंद भाड़भूंजा, अविनाश, विक्रम बावरिया, प्रकाश वर्मा, सोहेल खान, मालीराम बेनीवाल, सुभाष बेनीवाल, छुट्टन शाह, शहजाद बिस्ती, राजकुमार चोपड़ा आदि सभी ने तिरंगा रैली का आयोजन किया।