
शादी की खुशियों पर टूटा दुखों का पहाड़, सिलोर हादसे से शहर में मातम।
अरशद शाहीन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
टोंक। टोंक बूंदी जिले के सिलोर क्षेत्र में शुक्रवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने टोंक शहर को गहरे शोक में डुबो दिया। जयपुर–कोटा नेशनल हाईवे पर सिलोर पुलिया के पास बजरी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक कार पर गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से कार सवार टोंक के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही टोंक शहर के शागिर्द पेशा इलाके में मातम छा गया। परिजन और रिश्तेदार बदहवास हालत में बूंदी के लिए रवाना हो गए। पूरे इलाके में सन्नाटा और गमगीन माहौल बना रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, टोंक शहर के शागिर्द पेशा इलाके के निवासी फरीदुद्दीन, अजमुद्दीन, मोईनुद्दीन (तीनों पुत्र समीउद्दीन) और सैफुद्दीन कार से कोटा जा रहे थे। सभी लोग कोटा में मौसी के पोते की बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सिलोर पुलिया के पास सामने से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया और कार के ऊपर जा गिरा। काफी देर तक दबे रहे कार सवार हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह ट्रक के नीचे दब गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर ट्रक से बजरी हटवाई। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया। काफी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। हादसे में सैफुद्दीन के पिता वसीउद्दीन और एक अन्य व्यक्ति समीउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।
शादी की तैयारियों के बीच पसरा मातम ।मृतक फरीदुद्दीन की बेटी की शादी आगामी 3 जनवरी 2026 को टोंक में होनी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। घटना की खबर फैलते ही रिश्तेदार और परिचित शोक संतप्त परिवार को संभालने में जुट गए। शुक्रवार को जनाजे में उमड़ा जनसैलाब। हादसे में मृतकों के जनाजे में शुक्रवार को शहर के हजारों लोग शामिल हुए। इस दौरान समाजसेवी गुड्डू खटीक, एडवोकेट अभिषेक शर्मा, निवर्तमान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष हरि प्रसाद बैरवा, कांग्रेस मीडिया प्रवक्ता ज़र्रार ख़ान, पूर्व शाही जामा मस्जिद के सदर रिजवान बैंग, युसूफ यूनिवर्सल, असलम भास्कर, आमिर फारुकी, रेल लाओ संघर्ष समिति व राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के अकबर खान, युवा नेता एडवोकेट फिरोज खान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी इम्तियाज खान, वक्फ कमेटी के पूर्व सदर मोहम्मद अहमद भैय्यू, वर्तमान वक्फ कमेटी के सदर मिर्जा मतीन उल्लाह, रिटायर्ड नेवी अधिकारी मोहम्मद शोएब सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। जनाजे के दौरान माहौल बेहद गमगीन रहा। उनको मोती बाग कब्रिस्तान मे सुपूर्द ऐ ख़ाक किया गया।हर आंख नम थी और लोगों ने दिवंगत आत्माओं की मगफिरत की दुआ की।