टीवीएस मोटर कंपनी ने टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को बाज़ार में उतारा

www.daylifenews.in
बैंगलुरू। पिछले चार दशकों की रेसिंग की समृद्ध धरोहर को आगे बढ़ाते हुए दोपहिया एवं तिपहिया सेगमेन्ट में ग्लोबल लीडर टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, द अल्टीमेट स्ट्रीट वैपन का लॉन्च किया। राइडर को ध्यान में रखते हुए परफोर्मेन्स, अपग्रेड्स और एग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ पेश की गई 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 सड़क पर प्रभुत्व बनाते हुए अपने डीएनए पर खरी उतरती है। पावर और प्रेसीज़न का बेहतरीन संयोजन यह मशीन उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है जो आत्मविश्वास, नियन्त्रण और कैरेक्टर के साथ राईड करना पसंद करते हैं।
इस लॉन्च पर बात करते हुए विमल सुंबली, हैड बिज़नेस- प्रीमियम, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 अपनी शुरूआत से ही नेकेड स्पोर्ट्स सेगमेन्ट में ट्रैंडसैटर रही है। 2025 एडीशन के साथ हम इसी धरोहर को आगे बढ़ाते हुए फ्यूचर रैडी टेक, सहज डिजिटल इंटरफेस, स्टैण्डआउट स्टाइलिंग लेकर आए हैं, साथ ही हमने राइडर की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को और भी मजबूत बनाया है। यह नई फ्रीस्टाइलर मोटरसाइक्लिंग के नए दौर की शुरूआत करेगी जो कनेक्टेड, कस्टमाइज़ेबल और स्थायित्व के लिए प्रतिबद्ध होगा। हमें गर्व है कि हम टीवीएस अपाचे राइडर कम्युनिटी के लिए यह अपग्रेडेड अनुभव लेकर आए हैं जो हर दिन सभी सीमाओं को पार कर आगे बढ़ते हैं।’ ओबीडी2बी-कम्प्लायन्ट 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, रियल-टाईम एमिशन मॉनिटरिंग, शार्प रिस्पॉन्स और इंजन के बेहतर स्वास्थ्य के साथ स्मार्ट परफोर्मेन्स को नया आयाम देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *