
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पुलिस थाना शाहपुरा ने गैंग के सरगना सोमवीर उर्फ सोनू समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जबकि पुलिस थाना मनोहरपुर ने गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
आनंद शर्मा आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि मनोहरपुर व शाहपुरा थाना इलाका व अन्य विभिन्न थाना क्षेत्रों में लम्बे समय पालतू जानवरों विशेष कर भेड़ बकरिया बकरे की चोरी की वारदातें हो रही थीं
पालू पशुओं की चोरी गरीब पशुपालकों के लिए काफी पीड़ादायक थी और पुलिस के लिए एक चुनौती भी थी। ऐसे में प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी डीएसटी टीम सत्येन्द्र सिंह हेड कांस्टेबल व साइबर सेल के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि उन्होंने विभिन्न जिलों में पशु चोरी की दर्जनों से अधिक वारदातें की हैं। आरोपियों ने 300 से अधिक बकरी और बकरे चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त वाहन ईको वैन, टेम्पो और मोटरसाइकिल भी जप्त किए हैं। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया है कि पुलिस ने गैंग के सदस्यों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमें गठित की थीं। पुलिस ने आरोपियों से प्रकरण में माल बरामदगी के प्रयास और अनुसंधान जारी है।