यूरिया आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित होगी : मनीष यादव

कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
बिलांदरपुर/मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्रीय विधायक मनीष यादव ने रविवार को अपने निवास स्थान बिलांदरपुर में जनसुनवाई आयोजित की, जिसमें बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी समस्याओं के समाधान हेतु पहुंचे।
जनसुनवाई के दौरान सड़क, पेयजल, बिजली, चोरी की घटनाएं और यूरिया संकट जैसे गंभीर मुद्दे सामने आए, जिन्हें विधायक ने गंभीरता से लिया। विधायक यादव ने स्पष्ट कहा कि क्षेत्र में यूरिया की कोई कमी नहीं आने दूँगा।
विधायक ने कहा कि सहकारी समितियों में यूरिया की आपूर्ति बाधित होने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी एवं सहकारिता विभाग के उच्चाधिकारियों से बात कर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने के सख़्त निर्देश थे जिसके बाद कल रात्रि को ही शाहपुरा, मनोहरपुर, देवन, गोविंदपूरा बासडी, धानोता व क़रीरी के लिए यूरिया की गाड़ी रवाना कर दी गई थी जिसके बाद आज सुबह खाद का वितरण किया गया। गोरतलब है कि विधायक ने पूर्व में भी सरकार को यूरिया आपूर्ति के लिए पत्र लिखकर अवगत करवाया था। विधायक ने कहा कि शेष समितियों में भी यूरिया आपूर्ति के निर्देश दिये है। जिस पर लोगो ने विधायक का आभार जताया।
कानून व्यवस्था को लेकर विधायक सख्त
विधायक ने क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि शीघ्र कार्यवाही कर वारदातों का खुलासा करें और अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जाए व पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाए। जनसुनवाई में गोविंदपुरा बासड़ी,जगतपुरा व हनुतिया से पधारे ग्रामीणों ने विधायक कोष से स्वीकृत ट्यूबवेलो के सफल होने पर विधायक का आभार जताया। विधायक ने कहा कि पेयजल की बंद पड़ी योजनाओं को भी चालू कराया जाएगा और आवश्यकता अनुसार नए ट्यूबवेल स्वीकृत करवाए जाएंगे। इसके साथ ही वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की जर्जर सड़कों की शीघ्र मरम्मत और जलभराव वाले स्थलों की पहचान कर निकासी की प्रभावी व्यवस्था के भी निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *