झण्डे की रस्म के साथ आफ़ताबे शेखावाटी के उर्स का आगाज़

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे में धार्मिक सौहार्द व गंगा जमुनी तहजीब की प्रतीक ऐतिहासिक दरगाह आफ़ताबे शेखावाटी हज़रत ख़्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन साहिब सुलैमानी चिश्ती अल्फ़ारूक़ी रहमतुल्लाह आलेह में आगामी 159 वें सालाना उर्स मुबारक का आग़ाज़ आज शाम 6 बजे झण्डे की रस्म के साथ हुआ जिसमें असर की नमाज़ के बाद दरगाह के सज्जादानशीन व मुतवल्ली हुज़ूर नसीरे मिल्लत हज़रत पीर ग़ुलाम नसीर साहिब नजमी सुलैमानी चिश्ती अल्फ़ारूक़ी ने दरगाह के बुलंद दरवाजे पर ध्वजारोहण कर उर्स का विधिवत आरम्भ किया। देर रात दरगाह शरीफ में ग़ुस्ल की रस्म अदा की गई जिसमें मुख्य मज़ार को गुलाबजल और केवड़े से ग़ुस्ल दिया गया और संदल चढ़ाया गया। इस के साथ ही दरगाह में बाहरी जायरीनों का आना शुरू हो गया है और मेले में दुकानों और झूलों का सजना भी शुरू हो गया। 19 अप्रैल को कुल की रस्म के साथ उर्स का विधिवत समापन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *