
www.daylifenews.in
जयपुर। बहुत ही दुखद और दिल को हिला देने वाली घटना की ख़बर मीडिया द्वारा मिली कि अनंतनाग ज़िले के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों की जो कि मासूम और बेगुनाह थे 27 लोगों की निर्मम हत्या करदी, 5 लोग ज़ख़्मी हैं और हास्पिटल में जिनका इलाज चल रहा है। वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान की ओर से मरने वालों के लिये संवेदना प्रकट करते हैं और जो घायल हैं उनके लिए प्रार्थना करते हैं कि वोलोग जल्द स्वस्थ हों।
हम सरकार से भी यह डिमांड करते हैं कि इन आंतकियों को जल्द पकड़ कर सख़्त सज़ा दी जाये और ऐसी व्यवस्था की जाये कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की कोई भी पुनरावृत्ति ना कर सके। यह बात पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वक़ार अहमद ख़ान एवं जयपुर अध्यक्ष फिरोजुद्दीन ने प्रेस नॉट में कही।