पति ने पीहर जाने से रोका तो मासूम बेटे को जान से मार डाला

चार साल के बेटे की गला दबाकर निर्मम हत्या की आरोपी मां को किया गिरफ्तार
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। अपने ही चार वर्षीय मासूम पुत्र की निर्ममता से हत्या करने के मामले में पुलिस थाना रेनवाल, जिला जयपुर ग्रामीण ने महज 2 घंटे में ही वारदात का खुलासा कर आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार की गई आरोपी मां सरिता पुत्री नन्दलाल जाति हरिजन उम्र 25 साल, निवासी बलुवा सकलडिहा, थाना बलुवा जिला चंदोली, उत्तरप्रदेश हाल पत्नी मुकेश कुमार जाति जाट, निवासी बिरमपुरा मुण्डियागढ, थाना रेनवाल, जिला जयपुर ग्रामीण की रहने वाली है। घटना की जानकारी देते हुए आनन्द शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण ने बताया है कि 20 नवंबर को परिवादी मुकेश कुमार पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी बिरमपुरा मुण्डियागढ थाना रेनवाल जिला जयपुर ग्रामीण ने एक रिपोर्ट पेश की, कि मेरा पुत्र दिक्षांत उम्र 4 वर्ष मेरी पत्नी सरिता के साथ सो रहा था। सवेरे करीब 6 बजे के आसपास उठा तो मेरी पत्नी सरिता जो कि वह उठकर कामकाज में जुट गई तथा मेरी नजर मेरी पत्नी की चारपाई पर पड़ी तब बच्चा कंबल में लिपटा हुआ था। मेरी मां मोहनी देवी दूध लेकर मेरे बेटे दिक्षांत को पिलाने गई तब बच्चा पीला रंग का एवं जकड़ा हुआ था। उठाने पर वह उठा नही तो हम उसको सरकारी अस्पताल किशनगढ़ रेनवाल लेकर पहुंचे तो चिकित्सको ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया। रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि था कि 19 नवंबर को मैं खाना खाकर अपने कमरे में जाकर सो गया। कमरे में मेरी पत्नी व मेरा बच्चा भी सो रहा था। रात्री में कमरे में हमारे अलावा कोई भी मौजूद नही था। मेरे बेटे को मेरी पत्नी सरिता ने ही गला दबाकर हत्या की है। आदि पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) रजनीश पूनियां व पुलिस उप अधीक्षक वृत्त जोबनेर प्रियंका वैष्णव के सुपरवीजन व सुरेन्द्र कुमार थानाधिकारी रेनवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर आसूचना संकलन कर बालक की माता सरिता से गहनता से पूछताछ की तो बताया की मैं मेरे बच्चे के साथ मेरे पीहर जाना चाहती थी लेकिन मेरे पति ने मेरे को मना कर दिया जिस पर मेरे को गुस्सा आ गया और मैने मेरे बालक की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी महिला सरिता द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *