
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। वर्गो संस्कृति संस्था की ओर से विक्रम बाल निकेतन बाबा हरिशचंद्र मार्ग जयपुर में बुद्धि लगाओ इनाम जीतो कंपटीशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सूचना मंत्री सुनील जैन ब्लैक बोर्ड पर वर्ग पहेलियां कोष्टक में चार्जर, हवाई जहाज, हलवाई, संतान, नौटंकी आदि में बच्चों ने अपना दिमाग लगाकर अपनी बुद्धि का परिचय दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्य मीरा कुमारी ने महावीर तवानिया, दिव्यांश सेन को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिले जिससे मैं भविष्य में और उन्नति करते रहें और ऐसी प्रतियोगिता में भाग लेते रहे। इस मौके पर सलमा खातून, रहिमा खातून, ने इस कार्यक्रम की सराहना की।