स्वच्छ भारत मिशन के तहत कार्यों की पोल खुली

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां सार्वजनिक नेहरू बालोद्यान की चारदीवारी का प्लास्टर उखड़ना प्रारंभ हो गया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक माह पहले ही चार दीवारी का प्लास्टर और रंगाई पुताई का काम करवाया गया था। इससे जाहिर होता है कि कार्य की गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। गार्डन के अंदर भी जो काम करवाए गए हैं उसका कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आ रहा है। दीवारों पर और नगर के अनेक जगहों पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता का संदेश आदि नारे लिखवाकर पालिका प्रशासन अपने कर्तव्य की इतिश्री कर बैठा है। हरियाली डवलप नहीं हो रही है। इन तमाम कार्यों पर कितना पैसा खर्च हुआ कोई पूछने वाला नहीं है। अन्नपूर्णा रसोई के ऊपर पानी की टंकी नहीं है। जल मंदिर के काम में लिए जाने वाले होद की भी सफाई लंबे समय से नहीं करवाई गई है जिससे उसमें बदबू आना बताया जा रहा है। भीषण गर्मी का दोर शुरू हो चुका है। पेड़ पौधों के लिए पानी का इंतजाम पर्याप्त नहीं है। यहां के लोगों ने बताया कि नेहरू गार्डन व कटला बाजार स्थित गांधी बालबाड़ी में कई दिनों तक तक सफाई नहीं होती है, और शिकायत दर्ज कराने के बाद फिर एक दिन सफाई की जाती है जो बेहतर नहीं होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *