
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सूने मकानों में चोरी करने के मामले में सांभर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी किए गए पीतल के बर्तन भी बरामद किए हैं। थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि वह दिन में कई दिनो तक सूने पड़े मकानों की रैकी करता था, फिर रात्रि मे मकानों मे घुसकर पुराने बर्तन, लोहे का सामान व अन्य सामान जो भी मिलता था उनको चोरी कर ले जाता है। युवक शराब /गांजा पीने का का आदी है एवं मौज मस्ती व नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम देता है। थाना सांभरलेक पर दर्ज प्रकरण में अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर माल मशरूका बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी सांभरलेक राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर, गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा वारदात करने वाले अज्ञात आरोपी का पता लगाकर उसे दबिश देकर महज 48 घण्टे मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ माल पुराने इस्तेमाली पीतल के बर्तनो को भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपी गुलफाम खान पुत्र अब्दूल गफार, जाति मुसलमान, उम्र 26 साल निवासी शहीद पूनम चन्द मार्ग, बरडौती मौहल्ला सांभरलेक का ही रहने वाला है।