‘जनतंत्र का आधार’ विषय पर युवा विचार गोष्ठी 8 दिसम्बर को

मतदान का अधिकार : राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह करेंगे संबोधित
www.daylifenews.in
जयपुर। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा किये जाने वाले पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय मतदाता जागरूकता अभियान के तहत युवाओं में मतदान के महत्व और लोकतांत्रिक सहभागिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से “मतदान का अधिकार : जनतंत्र का आधार” विषय पर एक युवा विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त राजेश्वर सिंह ने बताया कि यह नवाचार गोष्ठी 8 दिसंबर (सोमवार) को प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जे.एल.एन. मार्ग स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज़ के सेमिनार हॉल में आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की इस पहल का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ना तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका को रेखांकित करना है। इस दौरान युवा मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया जाएगा। यह कार्यक्रम महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज, जयपुर एवं कनोड़िया महिला पी.जी. महाविद्यालय, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा।
राजेश्वर सिंह ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चलाई जा रही यह पहल युवाओं को मतदान के महत्व, लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ तथा जागरूक एवं जिम्मेदार मतदाता बनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। विभाग की ओर से यह नवाचार युवाओं को जनतंत्र की अवधारणा से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *