
ग्राम चंदवाजी का सौंदर्यकरण खराब होने के साथ राहगीर परेशान
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर दिल्ली नं. 11 सी रोड पर स्थित ग्राम पंचायत चंदवाजी के बस स्टैंड के रोड की नालिया गंदगी व बदबूदार कचरे से भरी हुई है इससे आम जन व आने जाने वाले राहगीर परेशान हो रहे है वही ग्राम का सौंदर्यकरण खराब हो रहा है।
पूर्व ग्राम पंचायत चंदवाजी की सरपंच प्रतिनिधि कैलाश चंद मीणा ने बताया कि गंदगी और गंदी प्लास्टिक की थैलियां नालियों में भरी हुई है इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है इससे बीमारियां उत्पन्न हो रही है और इसे बहुत भारी संक्रमण फैल रहा है और गाय बछड़े इत्यादि बीमारियों के शिकार हो रहे हैं। पूर्व सरपंच सरोज कैलाश मीणा का कहना है की इन नालियों को जल्दी से जल्दी सफाई करवाई जाए ताकि भूखे प्यासे गाय के बछड़े व गाय इन पॉलिथिन को नहीं खाए क्योंकि ये खाने से बीमार हो जाएगी। मीणा ने बताया कि आसपास के दर्जनों ग्राम के लोगो का यहां से आना जाना होता है दिल्ली जयपुर चौमू आदि स्थानों पर आने जाने वाले लोगो को बहुत परेशानी हो रही है।