
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के मुस्लिम क्षेत्रों में शब-ए-बारात का पर्व 13 फरवरी गुरुवार को मनाया गया। जामा मस्जिद के सदर जमील खान चौहान ने बताया की 13 फरवरी गुरुवार की सुबह कुम्हारों के पास से मिट्टी के बर्तन खरीदे गए और उन्हें शुद्ध पानी से धोकर साफ किए गए इसके बाद में दोपहर 2 बजे बाद विभिन्न प्रकार के हलवे बनाए गए सांयकाल 6 बजे बाद हलवो पर बुजुर्गों की फातेहा लगाई गई इसके बाद में संपूर्ण रात्रि तक इबादत का दौर चला जिसमें कब्रिस्तान में जाकर के कब्रो पर फूल अगरबत्ती और दरूद पेश की गई इसी के साथ में मस्जिदों में इबादत की गई। चौहान ने बताया की आलिमों का कहना है कि इस रात को जो इबादत करता है और खुदा से अपने गुनाहों की माफी मांगता है तो खुदा उसकी ख्वाहिश को पूरी कर देता है इसलिए छोटे बड़े बच्चे सभी तालीनता के साथ इबादत किए! दूसरे दिन अपने परिवार रिश्तेदार आदि को दावत देंगे।