10 नामजद बदमाशों ने युवक के साथ लाठी डंडों से की मारपीट

आरोपियों पर पूर्व में पुलिस ने साइबर ठगी को लेकर की थी कार्यवाही
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। थाना इलाके के कोट गांव निवासी एक युवक के साथ शुक्रवार दोपहर 10 नामजद लोगों ने एकराय होकर मारपीट करने का मामला थाना पुलिस में दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी साइबर ठगी के धंधे से जुड़े हुए है। जिन पर पुलिस ने पूर्व में कार्यवाही भी की थी। वहीं आरोपी जुनैद को लेकर पुलिस कई बार कोट गांव में दबिश दे चुकी है। लेकिन आरोपी जुनैद पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है। बताया जा रहा है कि कई महीने पहले जुनैद कि लोकेशन मिलने पर पुलिस उसे पकड़ने गई। लेकिन परिवार सहित अनेकों लोगों के विरोध के चलते पुलिस को बैरंग खाली हाथ लौटना पड़ा था। इधर पीड़ित युवक साजिद पुत्र जाकिर खान उम्र 28 वर्ष निवासी कोट ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को वह दोपहर करीब 12 बजे अपने खेत पर था। तभी अचानक जुबैद पुत्र हमीद, आशिक पुत्र हमीद, अंता, जन्नु, मुनफ़िद पुत्र शेर मोहम्मद, अमजद पुत्र महमूद, महमूद पुत्र घम्मन, साहिल पुत्र अंता, बिच्छू पुत्र अंता, खन्ना उर्फ सद्दाम पुत्र पप्पू निवासी कोट, सद्दाम पुत्र कमरू मेव निवासी नांगल मेव सभी लोग एकराय होकर हाथों में लाठी, डंडे व धारदार हथियारों से लैस होकर आए। ओर गाली गलौज कर मारपीट करने लगे। तभी आशिक, जुनैद, अमजर व बिच्छू ने मुझे लाठी डंडों से नीचे गिराकर बेरहमी से मारपीट करने लगे। जिससे पीड़ित युवक के हाथ व शरीर में गंभीर चोटे आई। जिससे पीड़ित के बाएं हाथ व अंगुली में फेक्चर भी आ गया। वहीं बदमाशों ने पीड़ित युवक को फिलहाल छोड़ने ओर आगे शरीर के टुकड़े कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने बताया कि सभी लोग अपराधिक प्रवृति के है। जो लगातार मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दे रहे है। गौरतलब है कि पीड़ित युवक के साथ मारपीट के आरोपी साइबर ठगी के धंधे से भी जुड़े हैं। जो पुलिस की ढ़िलाई के चलते बेखौफ घूम रहे है। जिन पर पुलिस ने पूर्व में साइबर ठगी के मामले को लेकर कार्यवाही भी की। वहीं कई बदमाश ठग पुलिस की पकड़ से बाहर चल रहे है। जिन्हें पुलिस काफी दिनों से तलाश रही है। मामले को लेकर थानाधिकारी सत्यनारायण बसवाल ने बताया कि मामले में जांच चल रही है। पीड़ित युवक का मेडिकल करवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *