
अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा टोंक प्रदेशाध्यक्ष के लिए 70.80 प्रतिशत मतदान
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंंक। अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा टोंक प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए रविवार को लोकतांत्रिक तरीके से 70.80 प्रतिशत मतदान सम्पन्न हुआ। सबसे अधिक टोंक में तथा सबसे कम मतदान देवली में हुआ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कृष्ण गोपाल विजयवर्गीय एवं सहायक चुनाव अधिकारी नवरतन विजयवर्गीय ने बताया कि टोंक प्रदेश के अन्तर्गत सवाईमाधोपुर, टोंक, निवाई, मालपुरा, देवली एवं निवाई में सुबह 8 से सांय 5 बजे तक मतदान हुआ, जिसमें कुल 3302 मतों में से 2 हजार 338 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होने बताया कि टोंक में कुल 1517 में से 1135, सवाईमाधोपुर में 303 में से 121, निवाई में 480 में से 366, देवली में 143 में से 98 एवंा मालपुरा में 859 में से 618 मत डाले गये। मतदान को लेकर सवेरे से ही विजयवर्गीय समाज के महिला-पुरूषों में उत्साह बना हुआ था, जहां बारी-बारी से वह अपना मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्र विजयवर्गीय धर्मशाला पहुंच रहे थे। उन्होने बताया कि मतदान समाप्ति के उपरान्त सभी मतपेटियों को सुरक्षा के साथ मालपुरा में बनाये गये मतगणना स्थल पहुंचाया गया, जहां आवश्यक कार्रवाही के उपरान्त चुनाव अधिकारियों की देखरेख में मतगणना की जायेगी। उल्लेखनीय रहे कि टोंक प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव में रविप्रकाश विजयवर्गीय मूण्डिया वालो एवं बलदेव विजयवर्गीय पीपलू वालों के बीच सीधा मुकाबला है।