
शैलेश माथुर
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में सोमवार को ब्लड बैंक फुलेरा के तत्वाधान व सांभर के आकाश सैनी की स्मृति में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर शुभारंभ जयपुर के चमनगिरी जी महाराज ने दीप प्रज्वलन करके किया। आयोजक शंकरलाल सैनी ने बताया कि प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवाना तथा किसी का जीवन बचाना है, ब्लड बैंक फुलेरा द्वारा रक्त एकत्रित किया गया। इस शिविर में स्व, आकाश सैनी रक्तदान टीम एवं कुवाल परिवार ने बट चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर चमन गिरी जी महाराज ने कहा कि लोगों की सेवा ही सबसे बड़ा परमार्थ है। निस्वार्थ सेवा करना मानवता की पहली पहचान है। शिविर में पूर्व विधायक निर्मल कुमावत ने सभी रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। सभी रक्तदाताओं को आयोजक की तरफ से प्रमाण पत्र देकर उनका हृदय से आभार व्यक्त किया गया। शिविर में नागरिक विकास समिति के सचिव जितेंद्र डांगरा, जिला सेवादल पदाधिकारी सोमेश अजमेरा, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी वकील सुनील शर्मा, पूर्व पार्षद हीरालाल तंवर, महेंद्र कुमार अजमेरा, मनीष सैनी, धर्मेंद्र सैनी, कुंदनलाल मालाकार, दिनेश बंजारा, दिनेश कुमार शर्मा, अमित माथुर सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।