
ताला कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिया भाईचारा का संदेश रैली पर की पुष्प वर्षा
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जमवारामगढ़ ताला क्षेत्र में नवसंवत्सर के मौके पर सर्व समाज के बैनर तले चंदवाजी से रवाना होकर ताला होते हुए धौला तक निकलीं हिन्दू रणभेरी वाहन रैली का आयोजन जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा के नेतृत्व में हुआ।
इस दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देश अनुसार एएसपी मुख्यालय रजनीश पूनिया को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। एएसपी नारायण लाल शर्मा, सीओ गोविन्दगढ राजेश जांगिड़, सीओ फागी रामधन सांडीवाल , साइबर सैल पुलिस उपाधीक्षक खलील अहमद, पुलिस उपाधीक्षक एसटी एससी सैल रामकिशन विश्नोई पुलिस उपाधीक्षक पीसीआर सुगन सिंह, जमवारामगढ़ सिओ प्रदीप यादव, एसडीएम जमवारामगढ़ ललीत मीणा जमवारामगढ़ तहसीलदार दिनेश मीणा, ताला उप तहसीलदार अमित कुमार, ताला पटवारी भोलाराम खोरवाल, पटवारी श्याम पारीक एवं इनके अलावा रायसर थानाधिकारी रघुवीर सिंह, चंदवाजी, आंधी व गोविन्दगढ का जाप्ता तैनात रहा।वही रैली के दौरान आगे व पीछे तक कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक-एक डीवाईएसपी के नेतृत्व में पुलिसकर्मी तैनात रहें।
इसके अलावा रैली में चलने वाले प्रत्येक डिजे के वाहन पर पुलिसकर्मी मौजूद रहे। ताला कस्बे में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ताला सरपंच अमीर खां शेख़, पूर्व सरपंच फखरूद्दीन शेख़ डॉ रिजवान अहमद,उप सरपंच मुकेश सैनी, शंकर लाल स्वामी द्वारा रैली पर पुष्प वर्षा की ।
रैली संयोजक साधुराम जाट ने बताया कि हिन्दू रणभेरी वाहन रैली चंदवाजी स्थित खेल मैदान से रवाना होकर पीलवा रोड़, चांदावास, श्यामपुरा, राजपुरवास ताला, लाडिपुरा व अर्जुनपुरा होते हुए धौला पहुंचकर सम्पन्न हुई। रैली के मार्ग पर जगह-जगह पुष्प वर्षा कि।
यह रहीं कानून व्यवस्था
रैली के दौरान कानून व्यवस्था के लिए पूरे रैली मार्ग पर पुलिस जाप्ता तैनात रहा। ताला गांव में छतों पर पुलिस के जवान तैनात रहें। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी विडियो ग्राफी करवाई गई चप्पे-चप्पे पर पुलिस जाप्ता रहा तैनात। ताला गांव में एक डीवाईएसपी,चार पुलिस निरीक्षक, एक पुलिस उपनिरीक्षक, अग्नि वर्षा वाहन एवं आरएसी व पुलिसकर्मी तैनात रहें।
इनका कहना है : हिन्दू रणभेरी वाहन रैली शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा ताला कस्बे में रेली पर पुष्प वर्षा की हिन्दू मुस्लिम भाईचारा का संदेश दिया। -रजनीश पूनिया, एएसपी व कानून व्यवस्था प्रभारी