जांगिड़ ब्राह्मण समाज का 18 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 नवंबर को

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। त्रिवेणी धाम-शाहपुरा में देव उठनी एकादशी के पावन अवसर पर जांगिड़ ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति द्वारा समाज का 18 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन 1 नवंबर को बड़े धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
इस अवसर पर समाज के 18 जोड़ों का पाणिग्रहण संस्कार वैदिक विधि – विधान से सम्पन्न होगा। समिति अध्यक्ष मदनलाल हरसोलिया ने बताया कि विवाह सम्मेलन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। विवाह समारोह के तहत घोड़ी, बैंड-बाजा, टेंट, उपहार वितरण और भोजन प्रसादी सहित सभी व्यवस्थाएं समाज के सहयोग से पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य संरक्षक मामराज जांगिड़ ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रमनुसारर निकासी, तोरण, पाणिग्रहण संस्कार और भोजन व्यवस्था संपन्न होगी। सम्मेलन के प्रचार-प्रसार की जिम्मेदारी भी समितियों को सौंप दी गई है, और पूरे क्षेत्र में आमंत्रण पहुंचा दिया गया है।
बैठक में महामंत्री राधेश्याम (रतनपुरा), वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहनलाल (खोरा), बृजमोहन (जाला), मुख्य संरक्षक लखनलाल (नायन), कार्यकारी अध्यक्ष साधूराम (बिदारा), कोषाध्यक्ष अशोक कुमार (चिचावा), उपाध्यक्ष सुरेश कुमार पंवार, बाबूलाल (धानोल), लल्लूलाल (धानोता), रिछपाल (मानगढ़), बाबूलाल (खोजाला), संयोजक पूरणमल (रतलाम) और दिनेश कुमार (रूपपुरा) सहित कई समाज बंधु उपस्थित रहे। समाजजन इस सम्मेलन को लेकर उत्साहित हैं और त्रिवेणी धाम में तैयारियों का दौर लगातार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *