
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। झूलेलाल मंदिर में शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वाधान में ईश्वरी देवी व जांगीराम आहूजा की स्मृति में नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया। शिविर में 191 लोगों की निशुल्क जांच की गई तथा 55 लोगों को चश्मा वितरण किया व 81 लोगों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए जयपुर बस से ले जाया गया गया। कई लोगों को निशुल्क दवाइयां दी गई। कैंप में नारायण दास सबनानी, कन्हैयालाल सोढ़ी, कैलाश शर्मा, नरेश आहूजा, संजय आहूजा, हिमांशु आहूजा, प्रदीप गांधी, दामोदर शर्मा (मुखिया) कविता गांधी, महेंद्र बंजारा, कमला खराडिया सिविल में आने वाले लोगों के लिए सेवा की।