दूनी में भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने किया जनसंपर्क

अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने अपने समर्थकों के साथ दूनी देहात मंडल के जगतया, भरना,आमली डेबलया, कंवरपुरा, कचरपुरा, डाकियावास, कुमावतो की ढाणी, गैरोली, पुनर्वास कालोनी, मुगलानी, मुगलाना, धाकडो का झुपडा, बांस खेडिया, बंथली, सरोली, जुनिया, विजयनगर, जससीना, जलेरी, नोदपुरा, देवड़ावास, करेसया की ढाणी, देवपुरा, सरकावास सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। इस अवसर पर धनपाल गुर्जर, धनराज गुर्जर, कमलेश गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, पूर्व पार्षद विकार खान, घासी लाल जैन, शंकर लाल ठाडा,किशन खिंचीं पार्षद, चिरंजी लाल पार्षद, रामकिशन एडवोकेट, सुरेश कुमावत, रामसिंह चौधरी,विमल कुमार छाबड़ा, गोपाल जैन, कैलाश पालीवाल, पार्षद, संजय संघी, अभय शक्तावत, मनोज शर्मा पार्षद, भाजपा महिला शहर अध्यक्ष अनिता बड़ाया, प्रकाश प्रजापत सहित दर्जनों कार्यकर्ता उनके साथ मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *