
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। अध्यक्ष रेल लाओ संघर्ष समिति, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान की अध्यक्षता में वार्ड नम्बर 29 में वार्ड वासियों द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें अध्यक्षता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अकबर खान ने की सम्मान समारोह में एडवोकेट फिरोज खान को डॉ केएन मोदी यूनिवर्सिटी के 7वें दीक्षान्त समारोह में ग्रेजुएट डिग्री की उपाधि मिलने पर वार्ड नम्बर 29 के वासियों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए आतिशबाजी कर एडवोकेट फिरोज खान का मालाएँ पहनाकर साफा बँधवाकर सम्मान किया। फिरोज खान ने इस सम्मान पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मौजूद रहें समाजसेवी कयामउद्दीन रंगरेज, मोईन भाई कैंची, एडवोकेट रईस भाई, अबरार अहमद, शकिल मिंया, सईद भाई, हमीद मिंया, पारू भाई, सलीम खान, शाहिद भाई, शाहरुख़, वसीम भाई, शादाब भाई, नूर भाई नागौरी, आदि।