मनीष यादव ने जयपुर-दिल्ली तिराहा पुलिया का निर्माण पूर्ण कराने की मांग की

www.daylifenew.in
शाहपुरा। कांग्रेस विधायक मनीष यादव ने नितिन गडकरी. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली को पत्र लिखकर शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की है।
पत्र में विधायक ने लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 गुजरता है, जिस पर शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा पर पुलिया का कार्य निर्माणाधीन है। शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहा पुलिया का निर्माण कार्य चलते लगभग 18 माह हो गये परन्तु आज तक सिर्फ 30 फिसदी निर्माण कार्य ही हुआ है। विगत लगभग 05 माह से तो निर्माण कार्य बंद पड़ा है, तथा निर्माण कार्य की गति के अनुसार पुलिया निर्माण में कई साल लगना प्रतित हो रहा है। इसी प्रकार दिल्ली तिराहा पुलिया का निर्माण कार्य लगभग 14 साल से लंबित है। उक्त पुलिया का निर्माण कार्य जून 2011 में शुरू हुआ था, परंतु आज तक पूर्ण नहीं हुआ। इस पुलिया की जयपुर से दिल्ली की तरफ की लेन चालु है, परन्तु दिल्ली से जयपुर की तरफ की लेन का कार्य आज भी बंद पड़ा है। तथा इसके साथ ही हाईवे पर निर्माणाधीन अन्य पुलियां जिनमें पुतली पुलिया (कोटपुतली) व बहरोड पुलिया का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, तथा दहमी पुलिया का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस प्रकार नेशनल हाईवे पर अन्य पुलियाओं का निर्माण कार्य पूर्णता की ओर है, परन्तु शाहपुरा स्थित पुलियाओं का निर्माण कार्य आज भी पूर्णता की राह देख रहा है। उक्त दोनों निर्माणाधीन पुलियाओ पर ना ही तो उचित रूप से सर्विस लाइन चालू है तथा ना ही यातायात डाइवर्जन की उचित व्यवस्था है।
विधायक ने कहा कि उक्त निर्माणाधीन पुलियाओ के कारण हाईवे पर प्रायः यातायात जाम की स्थित बनी रहती है। जिसके कारण जयपुर से दिल्ली व दिल्ली से जयपुर की यात्रा करने वाले यात्रियों को 8 से 10 घंटे का समय लग जाता है। हाईवे की क्षतिग्रस्त स्थिति व पुलियाओं के अधूरे पड़े निर्माण कार्य के कारण आये दिन दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. कई बार तो दुर्घटनाग्रस्त लोगो को अस्पताल ले जाने वाले आपातकालीन वाहन यथा एंबुलेंस इत्यादि भी यातायात जाम में फंस जाते है. जिसके करना लोगों को समय पर चिकित्सकीय उपचार नही मिल पाता है तथा लोग अकारण ही अनहोनी घटनाओं के शिकार हो जाते है।
गोरतलब है कि शाहपुरा कस्बा हाईवे के दोनों और बसा हुआ है, तथा व्यापारिक व ट्रांसपोर्ट की दृष्टि से बड़ा केंद्र है। परंतु उक्त पुलियाओं के अधूरे / बंद पड़े निर्माण कार्य के कारण क्षेत्र के व्यापारी वर्ग, दुकानदार व आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। हाईवे के दोनों ओर स्थित गांवों के निवासियों को हाईवे के एक तरफ से दूसरी तरफ जाने के लिए कई किलोमीटर दूर पैदल चलना पड़ता है, साथ ही हाईवे पर शाहपुरा से मनोहरपुर के मध्य घासीपुरा मोड पर ब्लैक स्पॉट है. जहा आयें दिन दुर्घटनाएं हो रही है
विधायक ने कहा कि दोनों पुलियाओं के दोनों तरफ भारी यातायात के कारण दिन भर धूल-मिट्टी उड़ती है, जिसके कारण हाईवे पर स्थित दुकानदारों, व्यापारियों व हाईवें के समीप निवास करने वाले लोगो का रहना दूभर हो गया है। लोगो में ब्रऑन्कियल अस्थमा, ब्रॉन्काइटिस, निगोनिया, सिलिकोसिस तथा एस्बेस्टोसिस जैसी गंभीर श्वसन संबंधित व्याधियों का भी प्रकोप भी बढ़ रहा है तथा व्यापारिक गतिविधियां ठप होने के कगार पर हैं। जिससे लोगों में भारी आकोष है। इस प्रकार इन विकट परिस्थितियों में आमजन के स्वास्थ्य संबंधी मूल्यों का भी हनन हो रहा है, तथा आमजन के समय व धन दोनों का अपव्यय हो रहा है।
गोरतलब है कि विधायक द्वारा पूर्व में भी जिला विकास समंव्य एंव निगरानी समिति जयपुर ग्रामीण / शहर (दिशा) की
मीटिंग में एन.एच.ए.आई के अधिकारियों को अवगत करवाया गया था, परन्तु निर्माण कार्य जस का तस है।
विधायक ने कहा कि शाहपुरा स्थित जयपुर तिराहा व दिल्ली तिराहा पुलिया के निर्माण कार्य को अति शीघ्र प्रारंभ करने तथा घासीपुरा मोड पर होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगानें के लिए भी कोई ठोस कार्ययोजना बनाएं व साथ ही क्षतिग्रस्त सडक/सर्विस लाईन की मरम्मत हेतु आवश्यक निर्देश प्रदान करायें ताकि आमजन की राह सुगम हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *