
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने नवगठित जिला गंगापुर सिटी के वरिष्ठ अध्यापक राष्ट्रपति से सम्मानित आली जनाब फैय्याज खान से मुलाकात की और मुल्क में वक्फ के वारे में चर्चा की!
इस दौरान वक्फ सम्पति बचाओ बिंग के पुराने कार्यकर्ता औसाफ अली अब्दुल रशीद फारुख खान आदी मौजूद रहे।
पीर शब्बीर खान मिस्किन नियाजी ने बताया कि इस दौरान शिक्षा पर भी जोर देते हुए कहा कि शिक्षा ही सर्वांगीण विकास का मूल मंत्र है अनावश्यक खर्चो को कम करले और अपने बच्चो को जरूर पढ़ाए। उपस्तिथ कार्यकर्ताओ ने कहा कि वक़्फ़ सम्पति की देखभाल की जाएगी तथा अतिक्रमण नही होने देंगे।