
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के गांधी चौक बाजार में लोगो ने पहलगाम में मारे गए आतंकी हमले में मृतकों को गुरुवार को कैंडल जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल
श्रद्धांजलि देने वालों में महेश भारद्वाज, गफूर खां, रामजीलाल चौधरी, जमील खान, आनंद मिश्रा, राहुल मिश्रा, संपूर्णानंद, यूनुस खान, नवल शुक्ला, चेतन शर्मा, राजेश पारीक, उम्मेद यादव, कैलाश गुर्जर, सिद्धार्थ गुर्जर, महेंद्र गुर्जर, मनीष पटवा, महिपाल गुर्जर, मधुबन शर्मा, राहुल सोनी, जब्बार, महेश मित्तल सहित कई अन्य लोग शामिल थे।
गांधी चौक में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि
गांधी चौक में मोमबत्ती जलाकर पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन रखा और आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया।