विधायक मनीष यादव बंदरों और व्यापारियों की उपेक्षा पर जताई चिंता

बेजुबानों की अनदेखी पर विधायक का गुस्सा फूटा
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर स्थित शाहपुरा – विराटनगर के समीप संजय स्मृति वन की बदहाल स्थिति को लेकर स्थानीय विधायक मनीष यादव ने राजस्थान के वन मंत्री संजय शर्मा को पत्र लिखकर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
विधायक ने पत्र में वन क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों, विशेष रूप से हजारों बंदरों की दुर्दशा और विस्थापित व्यापारियों के पुनर्वास की आवश्यकता पर प्रकाश डाला है। यादव ने बताया कि लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से विकसित हो रहा यह वन स्थल विभागीय लापरवाही का शिकार हो रहा है।
उन्होंने पत्र में कहा कि पहले से ही विभाग की डीपीआर में यह स्पष्ट किया गया था कि संजय स्मृति वन का विकास बंदरों के पुनर्वास और वहाँ वर्षों से आजीविका चला रहे व्यापारियों के पुनर्स्थापन के बाद ही किया जाएगा, परंतु वर्तमान में इसके विपरीत कार्य हो रहा है।
विधायक के अनुसार, विभागीय अधिकारियों द्वारा बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए, बंदरों के भोजन स्रोत के रूप में काम कर रही थड़ी-ठेले हटवा दी गई हैं। वहीं, स्थानीय नागरिकों द्वारा वन्य जीवों के लिए की गई पेयजल व्यवस्था को भी तोड़-फोड़ दिया गया है। गर्मी के इस भीषण समय में जल और भोजन की कमी के कारण बंदर अब वन क्षेत्र छोड़कर शाहपुरा और आस-पास के ग्रामीण इलाकों की ओर जा रहे हैं और वहां आमजन पर आक्रामक हो रहे हैं। यादव ने इसे वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का सीधा उल्लंघन बताते हुए इसे मानवीय संवेदनाओं के प्रतिकूल करार दिया। उन्होंने वन मंत्री से इस संवेदनशील मुद्दे पर शीघ्र संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्यवाही करवाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *