
महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने किया मण्डावर के सरकारी अस्पताल के नवनिर्मित ओपीडी भवन का लोकार्पण
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। शहर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने 2 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित ओपीडी भवन का विधिवत पूजा- अर्चना कर फीता काटकर एवं शिला पट्टिका का पर्दा हटाकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान विधायक राजेन्द्र मीणा ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर ईलाज उपलब्ध करवाना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि महवा विधानसभा क्षेत्र के किसी भी सरकारी अस्पताल में अस्पतालकर्मियों द्वारा मरीजों के ईलाज में किसी भी तरह की लापरवाही की गई तो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजकीय सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र मण्डावर में मरीजों एवं आमजन को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए अस्पताल में अधिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इस मौके पर विधायक राजेंद्र मीणा ने सरकारी अस्पताल में मरीजों की सुविधाओं को ओर बेहतर बनाने के लिए विधायक कोष से 20 लाख रुपए की लागत से 50 बैड एवं 10 एयर कंडीशनर देने की घोषणा की गई। इस अवसर पर मण्डावर एसडीएम अमित कुमार वर्मा,वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी डॉ. नरसी राम मीणा, डॉ. अशोक मीणा, डॉ. प्रहलाद मीणा,डॉ. प्रीतम चंद मीणा, डॉ. विजय नामा, डॉ. मनीषा मीणा, डॉ. सुनीता मीणा, डॉ. शशिकांत,वैद्य वेदप्रकाश मीणा, नर्सिंग ऑफिसर नाहरसिंह मीणा, नवीन कम्पाउंडर, अंकित जैन, त्रिभुवन शर्मा, नीतेश गुप्ता, कुलदीप सिंह राजपूत, सोनू वशिष्ठ, महेश गर्ग, किंग कोंग बागड़ी, सरपंच लल्लू राम मीणा ,सतीश सैनी, संविधाकर्मी अशोक पवार,भोला राम मीणा,लाला बागड़ी, लाला महावर, सरपंच नैमी चंद पहाडिय़ा, स्टेशन मास्टर आर पी मीणा, श्याम जैन, सुरेश चंद शर्मा रि.प्रधानाचार्य, ब्राहाण समाज उपाध्यक्ष महंत संतोष शर्मा, प्रभाती यादव,मुरारी परैवा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।