

www.daylifenews.in
अहमदाबाद। गुजरात भाजपा प्रदेश कार्यालय (कमलम) मैं डॉक्टर कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड तैयारीयो के निमित्त कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा हुसैन खान एवं गुजरात प्रदेश प्रभारी ने 12 अगस्त को आयोजित होने वाले कलाम यूथ अवार्ड की रूपरेखा, भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम की जीवनी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं से अल्पसंख्यक समाज को हो रहे फायदो के बारे में मुख्य वक्ता के रूप में विस्तार से अपनी बात रखी।
देश में अल्पसंख्यक युवाओं के टैलेंट एवं नवाचार को पहचान देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कलाम स्टार्टअप यूथ अवार्ड प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर गुजरात प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, सभी जिलों के अध्यक्ष, सोशल मीडिया, मीडिया एवं प्रदेश के जन् प्रतिनिधि उपस्थित रहे।