
खेल प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर शुक्रिया अदा किया
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खेल प्रकोष्ठ के नव-नियुक्त अध्यक्ष अमीन पठान ने प्रदेश के कौने-कौने से जयपुर पधारें हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आज पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत, जननायक अशोक गहलोत जी से उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की।
पठान ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपने हेतु आदरणीय अशोक गहलोत का आभार व्यक्त किया व उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व सीएम गहलोत ने अमीन पठान को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ व आशीर्वचन दिया।
पठान ने कहा कि मैं अशोक गहलोत जी द्वारा मिली शुभकामनाओं से अभिभूत हूँ। उनका स्नेह और आशीर्वाद सदैव बना रहे, यही कामना करता हूँ।
इस अवसर पर रशीदुज्जमा खान (अशीम), कांग्रेस की रीति और नीति को बताकर जनता को कांग्रेस में शामिल करने वाले ग्राम आंधी के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा जनता के अरमानों को पूरा करने वाले नदीम खान पठान, कृष्ण कुमार शर्मा, फरीद खान, रामपाल सैनी, एफ डी खान, पंडित, अमर चंद टेलर एवं प्रदेश से पधारे सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।