
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। सहायक अभियंता से अधिशाषी अभियंता के पद पर कई लोगो को पद्दोन्नति मिली है। डिस्कॉम सीएमडी आरती डोगरा की मंजूरी के बाद आदेश जारी किए गए है। पद्दोन्नति के साथ ही 18 अधिशाषी अभियंताओ को पोस्टिंग दी गई है। टेक्नोक्रेट आशीष डंगायच को अधिशाषी अभियंता (आर्डिएसएस) टोंक में लगाया गया है। डंगायच का प्रमोशन होने पर जयपुर डिस्कॉम शाहपुरा व मनोहरपूर में खुशी की लहर दौड़ गई है।
डंगायच को शाहपुरा अधिशाषी अभियंता श्री सुरेश चंद्र गर्ग, मनोहरपूर के सहायक अभियंता श्री मनोहर सिंह यादव, सहायक राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार, कनिष्ठ अभियंता श्री राकेश कुमावत, कनिष्ठ अभियंता श्री रणवीर सिंह यादव, कनिष्ठ अभियंता श्री पंकज सिंह ने बधाइयां दी है
कर्मचारी नेता मुकेश नटवाड़िया ने बताया कि कर्मचारी नेता सुरेंद्र चौधरी कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल, कर्मचारी नेता मोहन लाल चोधरी, कर्मचारी नेता रामावतार यादव, कर्मचारी नेता पप्पूराम गुर्जर, कर्मचारी नेता राकेश जाट,कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया, कर्मचारी नेता हेमंत बागड़ी,ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एंप्लाइज फेडरेशन के मीडिया प्रभारी अब्दुल अज़ीज़ लोहानी, संतोष मेहरा, कर्मचारी नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पूरणमल कुमावत, जगदीश गुर्जर, कर्मचारी नेता महावीर चोहान, गिरधारी लाल यादव, गणेश राम रेगर, करमचंद रेगर, सुभाष गुर्जर, जय सिंह गुर्जर, मनोज सैनी, नरेंद्र यादव, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खोरा लाड़खानी के कर्मचारियों में शिव प्रकाश बुनकर, कर्मचारी नेता नाथूराम गुर्जर, कर्मचारी नेता नरेंद्र कुमार योगी, रमेश चंद गुर्जर, पवन कुमार शर्मा, विनोद कुमार हल दुनिया, रामकरण यादव, केसर लाल बुनकर,सतपाल, तेजाराम जाट, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के नानगराम गुर्जर, मेवाराम गुर्जर, लक्ष्मी नारायण मौर्य, विनोद कुमार मीना, रोहिताश बुनकर, प्रह्लाद राय, सुरेश कुमार बुनकर, मोहित सिंह, पवन रजवानिया, प्रकाश सैनी एफ आर टी पार्टी के अमर सिंह, राहुल कुमार, अक्षय कुमार, अमर सिंह गुर्जर मोहम्मद फरमान पठान आदि ने डंगायच को बधाइयां दी है।