
www.daylifenews.in
जयपुर। जयपुर शहर में दो रोजा उर्स हाजिद वाहिद हुसैन मिया राहत मिस्कीनी और सूफी शब्बीर मिया साबरी चिश्ती का दो रोजा उर्स मनाया गया उर्स की शुरुआत कुरान की तिलावत से हुई और कव्वाल पार्टियो ने सूफियाना कलाम पेश किये महबूब अशरफी मिया की निगरानी में उर्स का आगास हुआ जिसमें सभी धर्मो के लोगो ने शिरकत की सूफी मिशन के अध्यक्ष सैयद आबिद अली चिश्ती फरीदी और अमीन भाई समाज सेवी, फहीम भाई, ऐजाज भाई, फैयाज भाई, मुबीन भाई, शाहरुख भाई, जावेद भाई, मोहसिन भाई, फैसल भाई, अज़हर भाई, रिज़वान भाई, हसन बेग, सलीम भाई और सभी अशरफी काफिले ने शिरकत की उर्स की जानकारी अफसर बेग अशरफी मिया ने दी।