
www.daylifenews.in
जयपुर। तेलीपाड़ा टीबेश्वर महादेव मंदिर के पास, नाहरी का नाका, शास्त्री नगर से बुजुर्ग 78 वर्षीय सत्यनारायण पाराशर, नामक व्यक्ति पिछले 5-6 दिन से घर से निकलने के बाद घर नहीं पहुंचे।
काफी इधर-उधर तलाश करने के बाद इनकी रिश्तेदार ज्योति पराशर ने थाना शास्त्री नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
78 वर्षीय सत्यनारायण पाराशर 5.3 लम्बाई, रंग गेहुआ, काली पेंट, सर पर फौजी टोपी, हाथ में छड़ी लिए हुए थे। दिमाग से कमजोर बुजुर्ग की जानकारी जिस किसी को मिले तो आसपास के थाने या ज्योति पाराशर को 7878879267 मोबाईल पर भी सूचित कर सकते हैं।