जलदाय विभाग ने सांभर में पेयजल लाइन बिछाने से किया इंकार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। यहां छोटा बाजार स्थित देवयानी रोड पर 4 माह पहले कथित पेजजल लाइन डालने के लिए फोड़ी गई सड़क पर लंबे विवाद के बाद जलदाय विभाग ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं। इस मामले में पार्षद ज्योति कुमावत, पार्षद शकील व वार्ड के लोगों की नाराजगी के बाद विभाग को अपना फैसला बदलना पड़ा। पार्षद पति टीकमचंद कुमावत व पार्षद शकील की ओर से उपखंड अधिकारी सांभर, विभाग के अधिकारियों से घपला बाजी रोकने के लिए पत्राचार व अधिकारियों से संवाद स्थापित किया गया था। रविवार की रात को जब इन पार्षदों को पता चला कि सोमवार की सुबह विभाग की ओर से यहां बिना किसी स्वीकृति के पेजजल लाइन बिछाई जाएगी तो उसके बाद रातों-रात पार्षदों की सक्रियता से मामला कथित तौर पर तूल पकड़ता चला गया। पोल खुलते देख विभाग ने भी नजाकत को समझा। इस मामले में विभाग के कनिष्ठ अभियंता ओ.पी. वर्मा से बात करने पर बताया कि जहां पर विवाद चल रहा है हमारी ओर से कोई पेयजल लाइन बिछाने की योजना नहीं है यह भ्रम किसने फैलाया हमें पता नहीं है। बता दें कि इस मामले में विभाग पहले ही मना कर चुका था कि हमें पता नहीं सड़क किसने फोड़ी है NNजबकि नगर पालिका खुद भी मान रही है कि सड़क हमने भी नहीं फोड़ी है लेकिन आज तक यह रहस्य बना हुआ है कि आखिरकार सड़क किसने तोड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *