
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। स्वायत्त शासन विभाग ने एक आदेश जरी कर सांभर नगर पालिका में लंबे समय से प्रतिनियुक्ति पर पदस्थापित दूदू के अधिशाषी अधिकारी शिकेश काकरिया का बूंदी स्थानांतरण कर दिया, उनके स्थान पर अब श्रीमाधोपुर से छगनलाल यादव को पदस्थापित किया गया है। राष्ट्रदूत की ओर से इस मामले में खबर प्रकाशंन कर विभाग का ध्यान आकर्षित किया गया था कि दूदू के अधिशाषी अधिकारी शिकेश कांकरिया के पास सांभर और नरेना का अतिरिक्त प्रभार दे रखा है और विभाग की मिली भगत के चलते उनको यहां से नहीं हटाया जा रहा है, जबकि उनके खिलाफ 10 से अधिक विभागीय जांच लंबित चल रही है। करीब 1 साल से अधिक समय से सांभर नगर पालिका में स्थाई अधिशाषी अधिकारी के नहीं होने के कारण विकास के मामले, नई निविदा में टेक्निकल प्रॉब्लम व लोगों के रोजमर्रा के जरूरी काम समय पर संपादित नहीं हो पा रही थे। पार्षदों की भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। स्थाई अधिशाषी अधिकारी की नियुक्ति आदेश पर लोगों में हर्ष व्याप्त व्यक्त है। इसकी अतिरिक्त छगन लाल यादव नगर पालिका नरेना का भी काम देखेंगे।