
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं भीलवाड़ा से सांसद दामोदर अग्रवाल ने देश मे चलाये जा रहे सदस्यता अभियान को लेकर जिला अध्यक्ष अजित सिंह मेहता एवं जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की, दामोदर अग्रवाल ने बताया की अब सदस्यता अभियान एक कदम आगे बढ़ते हुये सक्रिय सदस्यता अभियान के रूप मे चलाया जा रहा है और हमें इसमें अपनी पूरी क्षमता के साथ बढ़ते हुये ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाना है और सक्रिय सदस्य बनने के लिए कम से कम 100 सदस्य बनाने का लक्ष्य पूरा करना होगा।
इस से पूर्ब प्रदेश महामंत्री के टोंक आगमन पर जिलाध्यक्ष अजित सिंह मेहता एवं सक्रिय सदस्यता अभियान के सयोंजक संत कुमार जैन ने पार्टी का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष मेहता ने कहा की हर मण्डल पर 50 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर संगठन काम कर रहा है और पूरी मेहनत के साथ कार्यकर्त्ता भाजपा परिवार मे ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए कार्य कर रहा है, मेहता ने प्रदेश महामंत्री को विश्वास दिलाया की जैसे अभियान के प्रथम चरण मे सफलता मिली वैसे ही इस चरण मे भी हम पूरी मेहनत करेंगे। सक्रिय सदस्यता अभियान के जिला सयोंजक संत कुमार जैन ने अब तक के अभियान पर प्रकाश ड़ालते हुये आगे इस अभियान को कैसे चलाया जाएगा उसकी रूप रेखा रखी।
इस अवसर पर बैठक को जिला महामंत्री महेंद्र चौधरी दिपक संगत ने भी सम्बोधित करते हुये सक्रिय सदस्यता अभियान के लक्ष्य प्राप्ति के लिए पूरी मेहनत लगन से जुट जाने को कहा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ओम पांडे कोषाध्यक्ष सुनील जैन, जिला मंत्री शैलेन्द्र जैन, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष उदय लाल गुर्जर, जय नारायण वर्मा, कैलाश यादव, जिला आई टी संयोजक प्रिय वीर सिंह राठौर, लक्ष्मीनारायण यादव, बुध्दि प्रकाश जाट, सभी मण्डल अध्यक्ष उपस्थित रहे।