
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर देवयानी तीर्थ स्थल में मानसून की बारिश से करीब 1 फुट पानी आया। पानी की आवक बढ़ने से सरोवर हजारों मछलियों और अनेक कछुओं को जीवनदान मिला, क्योंकि भीषण गर्मी के कारण सरोवर का पानी वष्पीकरण होकर उड़ने लगा था जिससे वन्य जीव प्रेमियों में चिंता व्याप्त हो गई थी। इसका कारण यह भी था कि तीर्थ स्थल में बारिश के पानी के अलावा आज तक किसी भी सरकार के स्तर से वैकल्पिक तौर पर पानी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है और केवल बारिश के पानी के ऊपर ही तीर्थ स्थल का वजूद बचा हुआ है। विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुनील शर्मा बताते हैं कि देवयानी तीर्थ स्थल राजस्थान का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है यदि इसे पुष्कर सरोवर के तर्ज पर विकसित किया जाए तो इसका और वर्चस्व बढ़ेगा साथ ही प्रत्यक्ष और प्रत्यक्ष तरीके से लोगों को फायदा तो मिलेगा ही और धार्मिक दृष्टि से भी यहां लोगों का रुझान तेजी से बढ़ेगा।