नागौर जेल से चोरी के आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। दूदू पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में एक अभियुक्त को नागौर सब जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त तारीफ उर्फ तारीख खान पुत्र जैनू खान जाति कायमखानी मुसलमान उम्र 38 साल निवासी कायमखानी मौहल्ला कुचेरा पुलिस थाना कुचेरा जिला नागौर कर रहने वाला पुलिस की ओर से बताया गया है। थाना अधिकारी दूदू मुकेश कुमार ने बताया कि चार मई को ओम बन्ना होटल, रिको एरिया कस्बा दूदू से एक मोटर साईकिल चोरी हो गई थी। घटना के संबंध में फरियादी रामचरण जाट पुत्र सोहनलाल निवासी कांकरिया की ढाणी नरैना थाना नरैना द्वारा पुलिस थाना दूदू पर रिपोर्ट देकर जानकारी बताई थी। दूदू शिवलाल बैरवा व वृत्ताधिकारी दूदू दीपक खण्डेलवाल के सुपरविजन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा मालूमात किया तो अभियुक्त तारीफ उर्फ तारीख खान द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करना पाया गया जो वर्तमान में जिला कारागृह नागौर में बंद होना मालूम हुआ। अभियुक्त को जिला कारागृह नागौर से प्रोडेक्शन वारण्ट पर प्राप्त कर पूछताछ की तो चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है जिस पर अभियुक्त को गुरुवार को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाईकिल भी जप्त कर ली। अभियुक्त ने पूछताछ में गांव पांचडोलिया व ताउसर जिला नागौर में भी सोने चांदी के आभूषणों की दो जगह चोरी की वारदात करना बताया है। अभियुक्त से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *