
पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था, आश्रय स्थल पर समुचित प्रबंध के आदेश
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। हीटवेव की स्थिति को देखते हुए सरकार ने पुनः दिशा-निर्देश (एडवाइजरी) जारी की है। नगरपालिका सांभर को भी इसकी सख्ती से पालना करने के लिए हिदायत दी गई है। इसके अंतर्गत गर्मी से असुरक्षित आबादी/स्थानों (यथा सामान्य भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र, बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन एवं रिक्शा स्टेण्ड इत्यादि) का चिन्हिकरण कर, वहां पर आश्रय गृह/स्थल बनाये जाने उक्त आश्रय गृह/स्थल के साथ ही पूर्व से संचालित आश्रय स्थलों में भी सुविधाएं यथा पंखा/कूलर, पर्याप्त मात्रा में पीने योग्य पानी, ओआरएस के पैकेट इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी भी नगर पालिका को उठानी होगी। चिन्हित स्थानों पर नजदीकी राजकीय चिकित्सा सुविधाओं/अस्पतालों के नाम एवं संपर्क नम्बर का पूर्ण विवरण प्रदर्शित करना भी जरूरी होगा। आवागमन वाले स्थलों यथा बस स्टेण्ड, रेलवे स्टेशन, भीड-भाड वाले बाजार इत्यादि पर भी छाया की समुचित व्यवस्था कर पीने योग्य पानी, ओआरएस के पैकेट इत्यादि की व्यवस्था कल इसकी पालना रिपोर्ट सरकार को भेजनी होगी। इसके अलावा पक्षियों के लिए पेड़ों पर आवश्यकतानुसार दाना-पानी के लिए पात्र की व्यवस्था कर इसकी फोटोग्राफ्स के साथ भी विभाग को वेबसाइट पर इसकी सूचना देनी होगी।
कार्यों के संबंध में आवश्यकतानुसार स्थानीय दानदाता-भामाशाह/सामाजिक संस्थाओं एवं लोगों को प्रेरित कर उनका सहयोग लैने को कहा गया है। जगह-जगह सर्वे कर आवारा पशुओं हेतु खेलियां रखी जाने तथा प्रत्येक दिन उसमें पानी भरा जाए ताकि आवारा पशु भीषण गर्मी के दिनों में प्यासे नहीं रहें। हीटवेव से संबंधित जिंगल प्रचार-प्रसार हेतु कचरे की गाड़ी पर चलाया जाना भी जरूरी होगा। भीषण गर्मी के कारण आग लगने की संभावनाओं को देखते हुए अग्निशमन व्यवस्था को त्वरित कार्यवाही हेतु तैयार रहने के लिए अधिशाषी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई है। निदेशालय स्थानीय निकाय के निदेशक एवं विशिष्ठ सचिव इंद्रजीत सिंह ने तत्काल प्रभाव से इसकी पालना सुनिश्चित किए जाने के लिए आदेश जारी किए है।