
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। स्वर्णकार सेवा दल के संस्थापक निरंजन कड़ेल प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मीकांत सुनालिया, मुरली कड़ेल, संजय बूटन ने सामूहिक एक मीटिंग गठित कर एडवोकेट डिम्पल सोनी को राजस्थान प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया है।
पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष डीके सोनी ने बताया की स्वर्णकार सेवा दल जयपुर जिला अध्यक्ष सपना कड़ेल ने की जयपुर जिला कार्यकारणी की घोषणा जिसमें राकेश कड़ेल संरक्षक पवन उदावत महामंत्री सूरज सहदेव उपाध्यक्ष अशोक कड़ेल कोषाध्यक्ष रतनी देवी सहलाकर,मीनू डावर मंत्री मुरारी रोडा मंत्री कृष्णा सोनी सांस्कृतिक मंत्री विक्रम डावर प्रचार मंत्री श्याम बेवाल व्यवस्था मंत्री पवन कुल्थिया अशोक मौसूण को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया।