
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। नगर पालिका में कार्यरत कचरे उठाने के टेंपू के चालको व हेल्परों को पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने के कारण नाराज टेंपो चालक व कर्मचारियों ने नगर पालिका में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद ही सफाई ठेकेदार के शाम को ही भुगतान करने की बात से सफाई कर्मचारी शांत हो गए।
जानकारी अनुसार नगर पालिका सफाई ठेकेदार के अध्यक्ष करीब 15 कचरा उठाने के टेंपो चलाने वाले चालक है और उतने ही हेल्पर कार्यरत हैं जिनको नगर पालिका द्वारा ठेकेदार को भुगतान नहीं किया गया है जिसके चलते पिछले तीन माह से ठेकेदार ने भी भुगतान नहीं किया।
इस दौरान नवीन कुमार, विशाल, निर्मला इमरान खान ने बताया कि पिछले नगर पालिका का 2 माह 10 दिन का वेतन व सफाई ठेकेदार का 1 माह 10 दिन का वेतन बकाया चल रहा है ।इस दौरान मामले को लेकर टेंपू चालकों ने नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व पालिका अध्यक्ष,ठेकेदार सहित सभी को अवगत करवा दिया गया। पर बकाया भुगतान करने को लेकर ठेकेदार व नगर पालिका द्वारा टालमटोल किया जा रहा है।
जिसको लेकर ऊपर चालको द्वारा नगर पालिका पहुंचकर नवीन कुमार विशाल हरिजन रोशन सोनू निर्मला इरशाद खान सोहेल खान रोहिताश इमरान अजय चेतन कुमार रमेश चंद, शौकीन, राजेश सुवालक्य,रवि कुमार सागरमल आदि ने विरोध प्रदर्शन किया। और चेतावनी जी के हमारा भुगतान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो नगर पालिका में धरना प्रदर्शन किया जाएगा।