
www.daylifenews.in
जयपुर। जयपुर शहर के सिंधी कैंप बस स्टैंड के पास में स्थित हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत सैय्यद जलाल शाह बाबा रहमतुल्लाह आलेह व हजरत मेहंदी शाह बाबा रहमतुल्लाह आलेह का तीन दिवसीय वार्षिक कूल की रस्म के साथ मे विधिवत सम्पन हो गया।
दरगाह के गदी नशीन मोहम्मद साबिर अली ने बताया की 30 नवंबर शनिवार को दरगाह को रंग बिरंगी विद्युत लाइटो से सजाया गया और तकरीर का प्रोग्राम किया गया जिसमें इस्लामी विद्वानों ने खुदा के हुकुम व मोहम्मद साहब के बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कही गई।
1 दिसंबर रविवार को मगरिब की नमाज के बाद में चद्दर पेश की गई व ईशा की नमाज के बाद में राजस्थान की मशहूर कव्वाल पार्टियों के द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई।
सोमवार की सुबह 10 बजे फातिहा लगाकर लंगर वितरण किया गया इसमे अकीदतमंद बड़े ही अदब से लंगर प्रसादी लिए असर की नमाज के बाद में कूल की रस्म हुई इसी के साथ में उर्स का समापन हुआ इसके बाद में आसपास व दूर दराज से आए हुए सूफ़ी सन्त व सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया।