अखिल समाज सेवा दल टीम द्वारा जेपी फुटपाथ क्लासेस का भ्रमण

सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। सीकर रोड विद्याधर नगर अलका सिनेमा के सामने संचालित जेपी फुटपाथ क्लासेस पर अखिल समाज सेवा दल टीम द्वारा भ्रमण किया गया। जयपुर में संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक के अखिल समाज सेवा दल ट्रस्ट द्वारा 2017 से संचालित फुटपाथ क्लासेस चला रहे। जेपी सर वह उनके सहयोगी सुनील जैन जहां फुटपाथ क्लास चलती है। वहां स्वागत सम्मान किया और कहा की अखिल समाज सेवा दल के द्वारा जो भी सेवा होगी। वह हमेशा आपके साथ है साथ ही में रहेगी। साथ ही जो बच्चे वहां पढ़ा रहे थे उनको मिठाई देते हुए। उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। अखिल समाज सेवा दल ट्रस्ट संपूर्ण भारत में कार्यरत केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त स्वयंसेवी संस्था संस्थापक एवं अध्यक्ष वर्षा नायक एवं राष्ट्रीय महासचिव विनोद कुमार नायक ने फुटपाथी मास्टर जेपी बुनकर व समाजसेवी सुनील जैन का दुप्पटा एवं साफा पहनाकर सामाजिक कार्यों के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *