
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। सुफी खानकाह एसोसिएशन राजस्थान इकाई प्रदेश अध्यक्ष सैयद आबिद अली चिश्ती ने कहा की सम्मान करने से हौसला बुलंद होता है। चिश्ती ने यह शब्द पत्रकार सम्मान समारोह में उपस्तिथ लोगो को संबोधित करते हुए कहे।
चिश्ती ने कहा कि जिनका भी सम्मान होता है उसका रोम रोम खुश हो जाता है इसके बाद मे वो और भी जोश व ईमानदारी के साथ में कार्य करने लग जाता है और सदैव भलाई के काम करता रहता है।
इस अवसर पर चिश्ती द्वारा पत्रकार जाफ़र लोहानी मोहम्मद फरमान पठान अब्दुल अजीज लोहानी आदि को सम्मानित किया गया।
चिश्ती ने लोगो की याददाश्त के लिए बताया कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रत्येक वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है। इस दिन से ही भारत में प्रेस परिषद ने कार्य करना शुरू किया था। तब से लेकर प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है।
चिश्ती ने कहा कि भारतीय समाचार पत्र दिवस 29 जनवरी को मनाया जाता है. इस दिन भारतीय पत्रकारिता के योगदान को सम्मानित किया जाता है. यह दिन भारतीय प्रेस के इतिहास को याद करने के लिए समर्पित है. इसका उद्देश्य मीडिया की स्वतंत्रता और पत्रकारिता की भूमिका को उजागर करना है।
चिश्ती ने लोहानी न्यूज सर्विस के बारे बताया कि मरहूम हबीब खान लोहानी ने लगभग 50 वर्ष पूर्व दैनिक नवज्योति व राष्ट्रदूत अखबार का पौधा मनोहरपुर में लगाया था अब वो फल फूल रहा है।
इसके लिए हाजी सरदार बशीर खान वैलफेयर सोसाइटी मनोहरपुर ने हबीब खान लोहानी को मरणोपरांत “अनमोल रत्न” आवार्ड दिया गया था यह आवार्ड सांसद राव राजेन्द्र सिंह द्वारा दिया गया था यह पुरस्कार उनके लड़के अब्दुल अज़ीज़ लोहानी को दिया गया था।
इस अवसर पर सज्जादा नशीन सैय्यद आबिद अली चिश्ती फरीदी, महबूब मनियार धानोता, हाजी गुलाम रसुल, काजी अब्दुल हमीद ,मकबुल अहमद, रोशन, राड़ावास वाले, सलीम कुरेशी, यासीन शाह, इमरान मलिक, इमरान, मजीद खाँन, कमालुदीन, मेहराज, रियाज खान, उस्मान न्यारिया, सलीम न्यारिया, फारूक गाजी रिजवान खाँन, फयूम भाई, सुफी रियाजुदीन जयपुर, लबीब अली जयपुर, आमिन भाई समाजसेवी, सैफ खान जयपुर, मेहराज लुहार जयपुर, अजहर भाई जयपुर, ईकबाल बवश जयपुर, इमरान बवश जयपुर, आरिफ खान जयपुर, फारूक मोहम्मद हुसैन कवाल, कमरूदीन टोड़ा, चिरागुदीन कुरैशी, पत्रकार जाफर लोहानी साहब, पत्रकार अब्दुल अज़ीज़ लौहानी साहब, हाजी मुनावर अली, अकबर मुगल, शाहरूख हाफिज ,असलम, अलताब, मुतवल्ली साबिर अली,आदिल अली जयपुर, इस्माइल भाई जयपुर, फरीद अली, वाहिद अली, शादिक अली, रूहान खान, अब्दुला, आहिल अली, अयान खान आदि उपस्तिथ थे।