उपभोक्ताओं को राहत, निगम को सदैव लाभ पहुंचाएं : मनोहर सिंह यादव

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के सहायक अभियंता मनोहर सिंह यादव के मुख्यातिथ्य व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता श्री राकेश कुमावत की अध्यक्षता तथा राजस्व अधिकारी श्री विक्रम कुमार खींची, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव व कनिष्ठ अभियंता खोरा लड़खानी के विशिष्ट आतिथ्य में कर्मचारी स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें आपसी प्रेम किसने वैचारी पर बोल दिया गया।
सहायक अभियंता मनोहर सिंह यादव साहब ने कहा की सभी कर्मचारी उपभोक्ताओं को राहत व निगम को सदैव लाभ पहुंचाएं। यादव साहब ने कहा कि कर्मचारी सुरक्षित रहते हुए कार्य को अंजाम दे हड़बड़ाहट में कभी भी काम नही करे क्योकि जीवन अनमोल है सदैव इसकी हिफाजत करे।
सहायक राजस्व अधिकारी विक्रम कुमार,जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मनोहरपुर के कनिष्ठ अभियंता राकेश कुमावत व जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड चंदवाजी के कनिष्ठ अभियंता रणवीर सिंह यादव आदि ने कहा कि विधुत कर्मचारी उन उपभोक्ता को समझाए जो समय पर बिल जमा नहीं कराते हैं उनसे कहे कि विद्युत कर्मचारी सर्दी गर्मी और बरसात में अपनी जान को हाथ मे रखकर आपकी तन मन से सेवा करते है ऐसे में हमारी बात मानकर समय पर बिल जमा कराए।
कर्मचारी नेता मुकेश जाट, कर्मचारी नेता मोहन जाट, कर्मचारी नेता हेमपाल पोसवाल कर्मचारी नेता प्रकाश मोहनपुरिया,कर्मचारी नेता राकेश जाट,कर्मचारी नेता रामावतार यादव ने सहायक अभियंता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यादव साहब देवता के समान है। कार्यक्रम के अंत मे सहायक अभियन्ता यादव के जन्मदिन पर केक भी काटकर यादव को बधाईयां दी गई।
इस अवसर पर सहायक अभियंता कार्यालय से ओ. एस. गंगा राम सैनी, कर्मचारी नेता सुरेंद्र चौधरी, दीपिका खत्री, अब्दुल अज़ीज़ लोहानी,राहुल गुप्ता, हरीश शर्मा, सन्तोष मेहरा, सन्दीप कुमार, अमित कुमार मिठारवाल, धूनी लाल प्रजापति आदि उपस्तिथ थे। कनिष्ठ अभियंता कार्यालय से कर्मचारी नेता ओम प्रकाश गुर्जर,पप्पू राम गुर्जर, सुभाष चंद गुर्जर, सुदामा प्रजापति, गणेश कुमार, नरेंद्र यादव,मनोज कुमार कुलदीप, ओम प्रकाश जाट।
स्टोर :- से जगदीश प्रसाद गुर्जर, जय सिंह गुर्जर, बबलू, नीरज बुनकर, खोरा कनिष्ठ अभियंता कार्यालय :- से नरेंद्र योगी, नाथू लाल गुर्जर, रोहिताश कुमार आदि उपस्तिथ थे।, चंदवाजी कार्यालय :- से नानग राम गुर्जर, प्रकाश कुमार सैनी, सुरेश कुमार लक्ष्मण मौर्य पवन रिज्वनिया एम पी चोहान आदि उपस्तिथ थे।, एफ आर टी के जवान:- अमर सिंह गुर्जर, जीतू कुमार, अक्षय कुमार, राहुल कुमार, निर्मल शर्मा आदि उपस्तिथ थे। ग्रेड संचालक :- ओम प्रकाश सैनी आदि उपस्तिथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *