
www.daylifenews.in
जयपुर। प्रसिद्ध बिजनेसमैन असलम उस्मानी की बेटी की शादी 3 नवम्बर को के.के. रॉयल होटल आमेर रोड में समारोह पूर्वक होगी। इस शादी समारोह के इन्विटेशन कार्ड्स बांटने का सिलसिला करीब करीब पूरा हो चूका है।
शादी समारोह में आने वालों में अजमेर दरगाह के अल्हाज सय्यद गुलाम किब्रिया गद्दी नशीन, अनेक ज्वैलर्स, बिल्डर्स, व्यापारी, टोंक से अनेक आलिम, सरकारी अधिकारी एवं अनेक राजनेताओं ने अपनी स्वीकृति दे दी है। वैवाहिक जोड़े की निकाह का कार्यक्रम ऐतिहासिक अकबरी मस्जिद, आमेर में प्रात: 11 बजे होगा।
इस अवसर को बेहद यादगार बनाने के लिए उस्मानी परिवार अपने मेहमानों, बारात के इस्तकबाल एवं आव भगत में कोई कसार नहीं छोड़ना चाहते हैं, जिसके सभी इंतजामों का पहले से पुख्तगी के साथ जायजा ले लिया गया। कार्ड्स डिस्ट्रीब्यूशन में पूर्व पार्षद ज़ाकिर खान की सेवाएं सराहनीय रही, इन्होने अनेक हस्तियों को घर जाकर शादी के निमंत्रण दिया।