बूंदी में वक्फ बोर्ड की अनदेखी से अतिक्रमी बे ख़ौफ़

कबीर पठान
www.daylifenews.in
बूंदी। वक्फ सम्पति बचाओ बिंग इकाई धरती पुत्र राजस्थान के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर शब्बीर खान ने बूंदी में हजरत बाबा दर्वेश रहम तुल्लाह अलैह की जियारत कि देश में अमन और चैन की दुआ मांगी।
हजरत दर्वेश रहम तुल्लाह अलैह कि जयपुर के संवाददाता पीर शब्बीर खान ने दरगाह व कब्रिस्तान का दोरा किया लोगो से जानकारी ली तो पता चला कि ये करीब 3 बीघा में बताया गया लेकिन यहाँ पर लोगों का अतिक्रमण होता जा रहा है। लोगों का कहना है कि यहा हिन्दू और मुस्लिम एकता का प्रतीक है हर वर्ष यहा पर उर्स मुबारक मनाया जाता हैं। लोग अपनी मुराद लेकर आते है और बाबा मुराद पूरी करते है। इस कब्रिस्तान और दरगाह की जमीन को वक्फ बोर्ड अनदेखी कर रहा है व लोगों का मानना है कि अगर यूँ ही अतिक्रमण होता रहा तो कभी भी माहौल खराब हो सकता है जबकी बूंदी मे सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *