
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर में नवनिर्मित बाबा श्याम मंदिर में स्थापित की जाने वाली अनेक देवी देवताओं की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से हाथोज धाम के पीठाधीश्वर व हवामहल से विधायक बालमुकुंदाचार्य शिरकत कर धार्मिक आयोजन की शोभा बढ़ाएंगे। इसके लिए बालमुकुंद आचार्य ने भी अपनी हर्ष सहित स्वीकृति शामिल होने हेतु दी है, उन्हें जब आयोजको ने मंदिर की भव्यता व इसकी खास जानकारी के बारे में बताया तो वे अभिभूत हो गए। श्याम रंगीला परिवार व प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इसमें अपना सहयोग एवं योगदान देने वाले तमाम श्याम भक्तों की ओर से प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर दी गई जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। सांभर सहित आसपास से गांव में जाकर भी श्याम भक्तों की टोली धार्मिक समारोह मे भाग लेने हेतु वहां के गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों सहित अधिक से अधिक संख्या में लोगों से धार्मिक आयोजन का लाभ लेने की अपील की जा रही है। 2100 महिलाओं की निकाली जाने वाली कलश यात्रा में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु बता दें कि यहां के हर समाज के लोगों ने श्याम रंगीला परिवार को इसके लिए अपना हर संभव योगदान देने का भी मन बना लिया है। हवन के दौरान करीब ढाई सौ यजमान भाग लेंगे।