
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। रायसर के भामाशाह रामफूल गुर्जर ने ताला के हजरत बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह आलेह चल रहे मेले में शिरकत करके बड़े ही अदब और एहतराम के साथ मे बुर्रहानुद्दीन चिश्ती के आस्ताने शरीफ पर चद्दर को पेश करके अमन चैन की दुआए मांगी! इसके बाद में देग भरी गई। ख़ादिम नदीम खान शेख ने बताया कि गुर्जर ने नई (बड़ी) देग बनाने का वादा भी किया है!